विश्व हिंदू परिषद ने श्री हनुमान जयंती पर असहायो को बांटे 1000 भोजन के पैकेट

उज्जैन। बुधवार को  श्री हनुमान जन्मोत्सव (हनुमान जयंती) के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद द्वारा 100 किलो नुक्ती का हनुमानजी को भोग लगा कर 3000 से अधिक भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित किया गया, साथ ही 1000 से अधिक भोजन के पैकेट बना कर शहर में असहाय लोगों को भोजन घर पर पहुँचाया।


विश्व हिंदू परिषद द्वारा कार्यक्रम में सहयोग दे रहे  महेश  तिवारी, सुमन माली, जशवंत   ठाकुर, राहुल अजमेरा संजय  माली,  प्रकाश पांचाल, यगेन्द्र गुप्ता, अक्षय जैन, विशाल रॉव, लक्की पाँचाल, कालु लोधी, जितेंद्र मेहता,  गोविंद  अहूजा, शुभम  वेश, शुभम बगेला, हितेश गुप्ता, प्रवीण सैनी, अंकित परमार, मोहन जायसवाल, नीलेश  जायसवाल साथ ही दुर्गा वाहिनी से स्वाति  वैश्य, पूनम  रॉव आदि योगदान दे रहे एवं कार्यक्रम को सफल बना रहे सभी मित्रों, बहनों और आदरणीयो का दिल से आभार माना एवं शुभकामनाएं दी।